मिर्ज़ापुर में लेखपाल पर लगा गंभीर आरोप

मिर्ज़ापुर में लेखपाल पर लगा गंभीर आरोप: बिना सूचना जमीन की पैमाइश का मामला, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश: मिर्ज़ापुर जनपद के अदलहाट थाना अंतर्गत ग्राम सभा हाजीपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक पीड़ित ने लेखपाल पर बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के जमीन की पैमाइश करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित प्रदीप पांडे ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि गांव के लेखपाल उनकी और उनके भाइयों की जमीन की नापी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने देखा कि पूर्व प्रधान संतोष मौर्य और उनके भाई मनोज पुत्र श्याम नारायण कुशवाहा पैमाइश करवा रहे थे। पांडे ने हैरानी जताते हुए कहा कि पूर्व प्रधान की न तो वहाँ कोई जमीन है और न ही कोई काम; उनकी जमीन पीड़ित के प्लॉट से लगभग 500 मीटर दूर स्थित है।
सबसे बड़ा सवाल जो प्रदीप पांडे ने उठाया है, वह यह कि लेखपाल द्वारा बिना किसी नोटिस के यह नापी क्यों की जा रही है? उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं लेखपाल किसी दबाव में तो नहीं हैं। पीड़ित ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया, यह पूछते हुए कि क्या राजस्व विभाग ने ऐसा कोई अलग कानून बनाया है जिसके तहत काश्तकारों को बिना सूचना दिए ही जमीन की नापी कर दी जाती है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप पांडे ने आरोप लगाया कि लेखपाल अपने “एससी होने का धौंस” दिखाते हैं। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत समस्या का भी जिक्र किया। पांडे ने बताया कि उन्होंने सन 2023 में पक्की पैमाइश के लिए आवेदन किया था और फीस भी जमा की थी, लेकिन अभी तक उनकी जमीन की पैमाइश नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दो महीने पहले भी पक्की पैमाइश के लिए आवेदन किया है, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रदीप पांडे ने सवाल उठाया कि आखिर ऐसी कौन सी बात है कि एक पूर्व प्रधान के कहने पर, बिना पुलिस या किसी अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की मौजूदगी के, लेखपाल जमीन नापने आ जाते हैं, जबकि वैध आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। पीड़ित ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks