
ईरान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल अब्दुल रहीम मौसवी का बड़ा बयान:
“हैफ़ा और तेल अवीव को तुरंत खाली कर दो।”
ईरानी सेना के प्रमुख जनरल मौसवी ने इज़राइल के दो अहम शहरों — हैफ़ा और तेल अवीव — को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी है। यह बयान मौजूदा ईरान-इज़राइल तनाव के बीच आया है, जो संभावित बड़े सैन्य टकराव की तरफ इशारा कर रहा है।