
गंजडुंडवारा (कासगंज)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की गंजडुंडवारा इकाई ने बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सबको मिलकर कार्य करना है इसलिए सभी की सहभागिता अनिवार्य है। वर्तमान में विद्यालय पेयरिंग का कार्य चल रहा है और विभाग के जो भी लंबित कार्य हैं उनको सभी लोग मिलकर निपटाएं। ब्लॉक अध्यक्ष अलीम रजा ने जनवरी माह से लंबित चयन वेतनमान, वेतन विसंगति एवं अग्रिम आयकर कटौती को पटल पर रखकर ध्यानाकर्षण कराया। सभी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राजपूत, महामंत्री पुष्पेंद्र कुशवाह एवं पवनेश कुमार, उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेरुद्दीन, महेश सिंह, संजय यादव, रविन्द्र कुमार, राजपाल सिंह, आदित्य मिश्र, प्रीति गौतम, इमरान अख्तर, ललित कुमार, पंकज, सूरज कुमार, अशोक कुमार, अवनीश चौहान, सफदर खां, प्रभात कुमार, दुशासन आदि उपस्थित रहे।