
एटा ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया है संचारी रोगों पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण हेतु दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक दस्तक अभियान जनपद एटा में प्रस्तावित है,इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 19 जून 2025 को सांय 05.00 बजे अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार एटा पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित उक्त बैठक में ससमय प्रतिभाग करें।