ऑधी-तूफान, वर्षा एवं वज्रपात से जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक

एटा,अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वर्तमान मौसम के दृष्टिगत ऑधी-तूफान, वर्षा एवं वज्रपात से जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था स्थापित करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जनहानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसान भाईयों से यह भी अपील है कि ऑधी-तूफान, बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से अपने आपको सुरक्षित करते हुए कृषि कार्य करने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। आप सभी निम्नांकित दिशा-निर्देश का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करेः-
तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय पेड़ के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। वर्षा/वज्रपात की स्थिति में जल स्त्रोतों से दूरी बनाकर रखें। क्यूंकि जल स्त्रोत जैसे तालाब, नहर, पोखर इत्यादि वज्रपात को आकर्षित करते हैं। बिजली के खम्बों के नीचे व आसपास में दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विद्युत खम्भों, तारो व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। खराब मौसम के दौरान घर में रहें, खिडकियॉ और दरवाजें बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। विद्युत व्यवधान के दृष्टिगत बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को चार्ज रखें। पशुओं को बारिश व वज्रपात से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे।
आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करें। उत्तर प्रदेश राज्य में आँधी-तूफान के साथ वज्रपात की भी पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लें। दामिनी ऐप लगभग 20 कि0 मी0 के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks