
फतेहपुर,
फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजीपुर गांव के बिजली हाउस पावर निवासी जमील खान की पुत्री कशिश (उम्र अज्ञात) के साथ बीते 13 जून, 2025 की रात करीब 10 बजे दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोप गाजीपुर निवासी ताहिर उर्फ अड्डू (30 वर्ष), पुत्र अय्यूब खान पर लगा है।
पीड़िता के परिजनों द्वारा आज गाजीपुर थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। परिजनों ने थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे ताहिर उर्फ अड्डू ने कशिश को घर छोड़ने का बहाना बनाया। रास्ते में उसने कोल्ड ड्रिंक का बहाना बनाकर कशिश के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इसी दौरान, मुहल्ले के कुछ लड़कों ने उन्हें देख लिया और उनका पीछा करना शुरू कर दिया। लड़कों को आता देख आरोपी ताहिर, कशिश को जंगल में छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता कशिश ने अपने बयान में बताया है कि ताहिर ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ लिया था, लेकिन रास्ते में उसने कोल्ड ड्रिंक का बहाना बनाकर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।
गाजीपुर थाना पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ताहिर उर्फ अड्डू की तलाश शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय का आश्वासन दिया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।