विमान हादसे में मृतकों को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने दी श्रद्धांजलि , विद्यार्थियों ने जताया शोक

बरेली। अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के मृतकों को आज एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कॉलेज के प्रांगण में आयोजित शोक सभा में सभी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एम.एस. बुटोला ने इस हादसे को “बेहद दुखद और हृदय को विदीर्ण करने वाला” बताया। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि हादसे का शिकार केवल विमान में सवार यात्री ही नहीं हुए, बल्कि बीजे मेडिकल कॉलेज के दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी भी विमान की चपेट में आकर अपनी जान खो बैठे। समाचार पत्रों के अनुसार, जिस वक्त यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा, उस वक्त 150 से 200 मेडिकल छात्र मेस में खाना खा रहे थे। डॉ. बुटोला ने कहा कि इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा मेडिकल विद्यार्थियों के मरने की आशंका जताई जा रही है, जो बेहद दुखद है। उन्होंने कहा, “हम सब इस दुखद घड़ी में हादसे के शिकार सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं।”

शोक सभा में एसआरएमएस गुड लाइफ की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आर.पी. सिंह, डीन पीजी डॉ. रोहित शर्मा, डीन यूजी डॉ. बिंदु गर्ग, डीएसडब्ल्यू डॉ. क्रांति कुमार, सहित सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी और स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस भीषण त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks