700 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 40 लाख रुपये) बरामद

थाना एयरपोर्ट व एण्टी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स प्रयागराज यूनिट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज। थाना एयरपोर्ट व एण्टी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (ए0एन0टी0एफ0) प्रयागराज यूनिट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी पुत्र रजवानुर्रहमान निवासी कुसुम्भी पश्चिम बेलांव पैगम्बरपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को भगवतपुर हॉस्पिटल के पास थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 700 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 40 लाख रुपये) बरामद की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 92/2025 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त सैय्यद मोहम्मद उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि वह जनपद बाराबंकी से स्मैक लेकर प्रयागराज में बेचने आया था। अभियुक्त ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिये स्मैक की तस्करी करता है तथा उनसे प्राप्त रुपयों से अपना जीविकोपार्जन करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी पुत्र रजवानुर्रहमान निवासी कुसुम्भी पश्चिम बेलांव पैगम्बरपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी, उम्र करीब 31 वर्ष।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks