
मारहरा के जेई का कोरोना से निधन
गुड़गांव के मेदांता हास्पीटल में चल रहा था इलाज
संवाद सूत्र, मारहराः मारहरा के अवर अभियंता का कोरोना के चलते सोमवार को निधन हो गया। पिछले एक सप्ताह से उनका इलाज गुड़गांव के मेदांता हास्पीटल में चल रहा था।
मूल रूप से मारहरा थानाक्षेत्र के गांव मोहनसती निवासी अशोक पुष्कर अलीगढ जनपद के कासिमपुर तेहरा विद्युत उपकेन्द्र पर अवर अभियंता के पद पर तैनात थे। कुछ दिनों पूर्व बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर, उन्हे चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां उन्हे कोरोना पाॅजीटिव घोषित कर दिया गया, लेकिन हालत गम्भीर देखते हुए, अलीगढ से उन्हे गुड़गांव के मेदांता हास्पीटल रैफर कर दिया। जहां सोमवार की रात्रि उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। इधर मंगलवार को उत्तर प्रदेश पाॅवर कार्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन ने ट्विटर के जरिये मृतक के स्वजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।