लल्ला बाबू की दुकान पर जबरन ताला, कांग्रेसियों ने की सख़्त कार्यवाही की मांग
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष के साथ हुई दबंगई, सिविल वाद के बावजूद दुकान खाली कराने का प्रयास

एटा 5 जून 2025 शहर के मैनगंज मार्केट सुभाष रोड घण्टाघर स्थित लल्ला गारमेंट्स नामक दुकान पर जबरन ताला डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित लल्ला बाबू पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी नगला पोता चौक, कोतवाली नगर, एटा—जो वर्तमान में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग एटा के शहर अध्यक्ष भी हैं—ने नगर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लल्ला बाबू ने उक्त दुकान को करीब पाँच वर्ष पूर्व रैवाड़ी मोहल्ला निवासी नदीम पुत्र अल्ताफ हुसैन से 6,000 रुपये मासिक किराए पर लिया था। दुकान लेते समय 2,50,000 रुपये पगड़ी के रूप में देने का उल्लेख है, जिसे दुकान खाली करते समय वापस करने की शर्त तय हुई थी। वर्तमान में यह मामला सिविल वाद संख्या 415/2025 के रूप में माननीय सिविल जज (जू.डि.) एटा के न्यायालय में विचाराधीन है।
लल्ला बाबू का आरोप है कि 4 जून को सुबह करीब 11 बजे नदीम, वसीम और श्रीमती सीमा (तीनों निवासी रैवाड़ी मोहल्ला) ने दुकान में घुसकर उनका सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की धमकी दी गई। स्थानीय लोग शाहिल और मोनू की मौजूदगी में बीच-बचाव हुआ।
रात 11 बजे आरोपितों ने दुकान के मूल ताले तोड़कर अपने ताले लगा दिए। पीड़ित का कहना है कि दुकान से लगभग 20,000 रुपये नकद व कपड़े भी गायब हैं। इस घटना की वीडियो फुटेज भी मौजूद है।
घटना के विरोध में एटा कांग्रेस जनों ने एकजुट होकर प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर ठाकुर अनिल सोलंकी (पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष), विनीत पाराशर बाल्मीकि (शहर अध्यक्ष), रियाज अब्बास जॉन (युवा कांग्रेस सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर), सुभाष सागर एडवोकेट (पूर्व सभासद), संजीव गुप्ता (जिला अध्यक्ष सेवा दल), चंद्रकांत गांधी (जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस), सोहन लाल वर्मा (जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन) सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।रिपोर्टर रियाज अब्बास