
प्रयागराज। थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-38/2025 धारा 331(4), 305 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 01. सचिन पुत्र रामलखन पासी निवासी छोटा कादिलपुर थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज व 02. सिकन्दर पुत्र स्व0 पंचम लाल निवासी छोटा कादिलपुर थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर बुधवार को भगवतपुर रेलवे अण्डर पास थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से 04 मोबाइल फोन व 01 चार्जर बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी का विवरण-
(A.) अभियुक्त सचिन उपरोक्त के कब्जे से-
02 की-पैड मोबाइल फोन
- Karbonn कम्पनी, (IMEI नम्बर 353222502644373 व 353222502644381)
- Jio Bharat कम्पनी (IMEI नम्बर 350786515079713)
(B.)अभियक्त सिकन्दर उपरोक्त के कब्जे से-
02 की-पैड मोबाइल फोन एवं 01 मोबाइल चार्जर - Karbonn कम्पनी ( IMEI नम्बर 352935571648907 व 352935571648915)
- Jio Bharat कम्पनी ( IMEI नम्बर 356952411516752)
- 01 चार्जर Karbonn कम्पनी
राम आसरे