
बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हापुड़ के पिलखुवा की नगरपालिका की गौशाला में मृत पड़े गौवंश जहां कोई सुनवाई नहीं होती है केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
पिलखुवा में दूसरी तरफ़ नगरपालिका की गौशाला से गायों का चारा भी चुराकर बेचा जाता है जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है सूत्र द्वारा पता चला कि पिलखुवा के नगरपालिका कर्मचारियों ने ही यहां की वीडियो बनाकर वायरल की है । इतना ज्यादा लोग भ्रष्टाचार पर उतर आए हैं कि जो गायों का चारा भी बीच कर खा रहे हैं। जनता को जिला के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे जी से जनता का अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेते हुए । जांच के आदेश कर सक्त से सक्त कानूनी कार्रवही