
इस जून महिने से देश में कुछ अहम नियमों बदलाव होने जा रहा है। चाहे वो बात हो रसोई गैस की कीमत की या बैंक FD के ब्याज की या फिर ATM से पैसे निकालने के तरीके की? अब फिर से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल की बहुत कुछ बदलने वाला है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन-कौन से बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी और खचों को सीधे प्रभावित कर सकते हैं? EPFO में तकनीकी क्रांति PF निकालना होगा और आसान । EPFO यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अब नया वर्जन 3.0 लाने जा रहा है। इसके बाद पीएफ से जुड़ी सर्विसेज पहले से कहीं अधिक डिजिटल और आसान हो जाएंगी। अब एटीएम जैसे कार्ड के जरिए सीधे निकासी संभव हो सकती है साथ ही क्लेम करना और डाटा अपडेट करना भी फटाफट हो जाएगा । क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए सरली ऑटो डेबिट फेल लगेगा चार्ज । इसके अलावा यूटिलिटी बिल और फ्यूल जैसी ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त चार्ज और इंटरनेशनल पेमेंट पर भी एक्स्ट्रा फीस लगने की संभावना है। रिवॉर्ड प्वाइंट्स की स्कीम भी बदली जा सकती है। इस जून से ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। अभी ज्यादातर बैंक 6.5% से 7.5% के बीच ब्याज दे रहे हैं लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ये दरें घट सकती हैं। अब ATM से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा। इसके लिए नए शुल्क लागू होंगे। जून की शुरुआत से एटीएम ट्रांजैक्शन पर नई फीस स्ट्रक्चर लागू हो सकता है। इसका मतलब है कि सीमित फ्री ट्रांजैक्शन के बाद अब ज्यादा रकम निकालने या ज्यादा बार निकालने पर अधिक शुल्क चुकाना पड़ सकता है। इन बदलावों का असर बचत, खर्च और निवेश पर साफ नजर आने वाला है। ऐसे में अभी से प्लानिंग करें। अपने पीएफ खाते की जानकारी अपडेट करें, क्रेडिट कार्ड पर बकाया समय से चुकाएं। एटीएम से कैश निकालने की आदत पर ध्यान रखें। LPG गैस के दामों में हो सकता हैं बदलाव,रसोई बजट पर असर एलपीजी रेट पर नजर रखें। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में 1 जून को भी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है। यह बदलाव सीधे आपके रसोई के बजट को प्रभावित करेगा। FD में निवेश से पहले ब्याज दरों की तुलना जरूर करें।
FD की ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव । निवेशकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने वालों के लिए 1 जून से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए नियम कड़े हो सकते हैं अगर आपका ऑटो डेबिट फेल होता है तो 2% तक पेनल्टी लग सकती है। जून से बदलेंगे ये नियम, 1 जून रविवार से आपसे जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। LPG और CNG गैस की कीमतों में बदलाव UPI पेमेंट में तेजी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन रिस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड करने का निर्देश दिया है । इससे डिजिटल पेमेंट उपयोगकर्ताओं को तेज और बेहतर अनुभव मिलेगा। सरकार EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 को 1 जून में ही लॉन्च कर सकती है। इसके लॉन्च होने से 9 करोड़ से अधिक ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के ATM से भी EPF के पैसे निकाल सकेंगे 1 जून से GSTN में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अगले महीने से इनवॉइस नंबर अब केस इंसेंसिटिव केस फर्क नहीं माना जाएगा इस बदलाव के बाद ABC abc सब एक जैसे होंगे। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेट्रोल डीजल या CNG खरीदना भी महंगा होने जा रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक अपने कुछ क्रेडिट कार्ड पर तय लिमिट से अधिक पेट्रोल डीजल या CNG की खरीद पर 1% का नया चार्ज लगाएगा ।इनकी लिमिट तय कर दी गई है। आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की अवधि 14 जून तक कर दी गई है। जून से प्रोसेस शुरु होगा। ◆