आज धरती के बेहद करीब से 2 एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैं

नासा के मुताबिक आज धरती के बेहद करीब से 2 एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैं

आज धरती के बेहद करीब से गुजरेंगे 110 व 130 फीट के 2 एस्टेरॉयड। नासा कर रही है निगरानी । नासा के मुताबिक आज धरती के बेहद करीब से 2 एस्टेरॉयड गुजरने वाले हैंः जिनकी निगरानी की जा रही है। पहला एस्टेरॉयड 110 फीट का 2025-KH2 है जो धरती से 55 मिलियन किलोमीटर की दूरी से शाम करीब 7 बजे गुजरेगा। वहीं 130 फीट का दूसरा एस्टेरॉयड 2025-KR1 है जो धरती से लगभग 57 मिलियन किलोमीटर की दूरी से रात करीब 8:45 बजे गुजरेगा।
इसमें घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह सुरक्षित दूरी से उड़ान भरेगा। ऐसा नासा ने कहा हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks