आगरा में अवैध वाटर पार्क व स्वमिंगपुलो की भरमार

आगरा ब्रेकिंग,,,,,,,,,, आगरा में अवैध वाटर पार्क व स्वमिंगपुलो की भरमार ।

स्विमिंग पूल संचालकों के पास पूरे मानक ना होने पर भी स्विमिंग पूल संचालित कर उड़ा रहे हैं सरकार के आदेशों की धज्जियां ।

बच्चे हो या बड़े स्विमिंग पूल संचालक उनके स्वास्थ्य के साथ भी कर रहे हैं खिलवाड़ ।

आगरा ताज नगरी में लोगो के मनोरंजन हेतु कई वाटर पार्क व स्विमिंग पूल खुल रहें हैं पर क्या संबंधित विभाग को इस बात की जानकारी हैं की जो वाटर पार्क व स्विमिंग पूल खुल रहें हैं उनके मानक पुरे हैं या नहीं, आगर बात की जाये तो शहर के कई वाटर पार्क व स्विमिंग पूल ऐसे हैं जो की पूर्ण रूप से अवैध संचालित है ।

कई ऐसे भी हैं जंहा भूजल निकासी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध, संचालित करने की एनओसी नहीं दी जाती, रिहायशी क्षेत्र है,पर बिना किसी डर संचालन किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला आगरा बिचपूरी के गांव मंगटई का है जँहा शांति वाटर पार्क नाम से संचालित है शिकायतकर्ता दीपक कुमार निवासी ग्राम पोस्ट बिचपुरी जिला आगरा ने बताया ग्राम मघटई में शांति वाटर पार्क पास स्विमिंग पूल का संचालन जयसिंह पुत्र श्री घनश्याम द्वारा किया जा रहा है जो की पूर्णतः अवैध है भूगर्भ जो कि गांव के लोगों के पीने के पानी का मुख्य साधन है और जीवन जीने का साधन है वाटर पार्क संचालक भूमि से हाई पावर की पानी का समरसेबल पंपों से भूजल का निकासी करता है और उस पानी में केमिकल मिलाकर खेतो में फैला देते हैं जिस कारण उपजाऊ जमीन बंजर होती जा रही हैं ।

यह अत्यंत गंभीर मामला हैं, वहीं वाटर पार्क के भुगर्भ जल विभाग की अनापत्ती प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं है उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण वोर्ड का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं पाया गया न ही वाटर क्वालिटी रिपोर्ट हैं,शिकायतकर्ता दीपिक कुमार पहुंचा जिलाधिकारी कार्यलय ।

प्रतिबंधित क्षेत्र में चल रहै वाटर पार्क में स्विमिंग पूल को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग ।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा 24/04/2025 को वाटर पार्क को बंद करने के आदेश भी किये गये,आदेश का पालन न करने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी, इसके बाद भी वाटर पार्क संचालक को किसी आदेश का डर नहीं और आज भी वाटर पार्क बिना मानक के संचालन किया जा रहा हैं ।

बड़ा सवाल 24.4.2025 को जब मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद जनपद आगरा को दिए गए हैं बंद करने के बावजूद इसके सिक्कों की खनक पर बिना किसी डर और खौफ के संचालित है वाटर पार्क ।

मनोरंजन विभाग ,आवास विकास प्राधिकरण द्वारा भी नहीं दी गई है कोई NOC बावजूद इसके कैसे हो रहा है अवैध रूप से शांति वाटर पार्क संचालित ।

वाटर पार्क, स्विमिंग पूल खोलने के लिए कई विभागों की लेनी पड़ती है NOC

संबंधित विभाग के अधिकारी सोए हुए हैं कुंभकरण की नींद ।

सिक्कों की खनक और ऊंचे रसूक के चलते आगरा में कई वाटर पार्क व स्विमिंग पूल अवैध रूप से संचालित है ।

उच्च अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग को दिए गए आदेशों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं संबंधित विभाग के अधिकारी ।

रिपोर्ट = लक्ष्मण शर्मा न्यूज़ आगरा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks