
यूपी में 2 IRS अधिकारियों की मारपीट की चर्चा
डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स गौरव गर्ग की FIR में गंभीर आरोप
ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पर जमकर पिटाई का आरोप
असिस्टेंट कमिश्नर ने मुझ पर मुक्कों की बारिश की–उपायुक्त
योगेंद्र मिश्रा ने मेरा गला दबा कर मुझे मार डालने की कोशिश की–उपायुक्त
मुझे घूसों और लातों से पीटा-उपायुक्त
मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी जूते से हमला किया गया–उपायुक्त
हमला इतना तेज था मेरे दाएं कान से सुनना बंद हो गया-डिप्टी कमिश्नर
असिस्टेंट कमिश्नर ने पारिवारिक अभद्र टिप्पणी भी की है-उपायुक्त
फरवरी 2025 में क्रिकेट मैच से शुरू हुआ था विवाद–उपायुक्त
BNS की धारा 109,121, 221, 324, 352,351, धारा 2 और 3 के तहत FIR
असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने भी कमिश्नर को दी शिकायत