
गोरखपुर। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया एवं सोशल मीडिया के संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की 1 जून 2025 में होने वाली बैठक में पत्रकार हितों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. सतीश चन्द्र शुक्ला के निर्देश पर मण्डल प्रभारी केसी चौधरी ने बताया कि यह बैठक गोरखपुर देवरिया रोड पर एम्स गेट नम्बर 3 के सामने झरखंडी मन्दिर गेट से अन्दर आरएसएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पूर्वान्ह 11.30 बजे रखी गई है। इसमें संगठन को मजबूत बनाने, मण्डल के अन्य जनपदों में विस्तार करने, पत्रकारों की सहायता के लिए आपात सहायता कोष स्थापित करने, पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ और विधि प्रकोष्ठ के गठन पर चर्चा, पत्रकार एकता की दिशा में कदम बढ़ाने पर विचार के साथ ही यदि कोई अन्य विषय हो तो उस पर आम राय से चर्चा होगी। बैठक सम्बन्धित जानकारी प्रान्तीय अध्यक्ष, डा0 सतीश चंद्र शुक्ल के 9415851367, मण्डल प्रभारी, कृष्ण चन्द्र चौधरी के
9415671072 अथवा आयोजक विश्वनाथ उपाध्याय 8115563805 के नम्बरों से प्राप्त की जा सकती है।