
चोपन / सोनभद्र – थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर बग्घानाला के समीप वाहन संख्या यूपी 70GT 6553 ट्रेलर जिसे चालक कप्तान सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी नवाबगंज थाना भदोखर जिला रायबरेली उम्र करीब 38 वर्ष मोबाइल नंबर चलाकर प्रयागराज से विंध्य नगर सिंगरौली जा रहा था कि चोपन थाना क्षेत्र बग्घानाला के पास ब्रेकर पर आगे आगे जा रहे कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे चालक को हल्की चोटे आ गई, जिसे तत्काल जनता के सहयोग से एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार हेतु चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वहीं दुर्घटना के बाद आवागमन बाधित हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को तत्काल संड़क के किनारे कर यातायात बहाल करा दिया गया|