पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे हाल चाल दस्ते का किया उद्घाटन

जनपद शाहजहाँपुर।*
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर, पुलिस कार्यालय शाहजहाँपुर का वार्षिक निरीक्षण एवं पुलिस लाइन शाहजहाँपुर मे हाल चाल दस्ते का किया उद्घाटन।

आज दिनांक 27.05.2025 को श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा वार्षिक निरीक्षण हेतु शाहजहाँपुर आगमन पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया तत्पश्चात सलामी गार्द द्वारा सम्मानपूर्वक सलामी दी गई। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
निरीक्षण के क्रम में क्वार्टर गार्ड मे शस्त्रागार का निरीक्षण कर शस्त्रों की रख-रखाव, साफ-सफाई एवं अभिलेखों की व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसी क्रम में एमटी शाखा (मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा), फील्ड यूनिट, एवं घुड़साल का निरीक्षण किया गया।
महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के आगामी प्रशिक्षण (JTC/RTC) की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए बैरकों, शौचालयों, मैस, कक्षाओं आदि मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुविधाओं की गुणवत्ता एवं अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शाहजहाँपुर का निरीक्षण कर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई एवं सुधारात्मक सुझाव दिये गए।
निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा पुलिस पेंशनर्स के साथ एक संवादात्मक बैठक कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को सुना गया एवं संबंधितों को समाधान हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र द्वारा ‘हाल चाल दस्ता’ का उद्घाटन किया गया इस पहल का उद्देश्य जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा कहा कि ‘हाल चाल दस्ता’ जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करेगा और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएगा।
शाहजहाँपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा ‘हाल चाल दस्ता’ का उद्घाटन किया गया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ने विशेष रूप से भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks