
एटा- थाना पिलुआ पुलिस को मिली सफलता, नाबालिग के अपहरण तथा दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पिलुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 31/2025 धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व 4(2) पोक्सो अधिनियम में वांछित अभियुक्त लवकुश पुत्र रामचरन निवासी नंगला बालजीत थाना जलेसर जनपद एटा को दिनांक 27.05.2025 को समय करीब 09.05 बजे नगरिया मोड से निधौली कला जाने वाले रोड़ के पास से गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- लवकुश पुत्र रामचरन निवासी नंगला बालजीत थाना जलेसर जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- उ0नि0 श्री प्रवेज कुमार राणा
- है0का0 नरेशपाल सिंह
- का0 भूपेन्द्र सिंह