
*#Etah…* *त्रिदिवसीय ऑनलाइन प्रतियोगिताऐं हुई आयोजित* *◾वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री 108 विमल सागर जी महाराज के 105वॉ जन्म जयंती महोत्सब के तहत हुई प्रतियोगिताऐं* ◾प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रैस, लघु नाटिका और झांकी सजाओ शामिल ◾6 सितम्बर से 8 सितम्बर को हुई प्रतियोगिताऐं ◾जैन समाज के प्रतिभाशाली बच्चों ने बढ़चढ़ किया प्रतिभाग ◾सभी बच्चों ने घर से ही ऑनलाइन विडियो के तहत किया प्रतिभाग ◾गुरु विमल महिला परिवार, एटा आयोजक व चुनमुन झांकी मंडल परिवार, एटा निवेदक रहे ◾प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पेटीएम एवं घर घर जाकर पुरूस्कृत किया जाएगा ◾इस दौरान शिल्पी जैन, नेहा जैन, रिंकी जैन, मीता जैन, प्रियंका जैन, ज्योति जैन, रानी जैन, दिव्या जैन, दीपा जैन, बेबी जैन, मरदुल जैन उपस्थित रहे।