
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव आबकारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह जी ने जनपद एटा में विभिन्न परियोजनाओं, गौ आश्रय स्थलों का किया स्थलीय निरीक्षण।
एटा, प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में कराए गए विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं का स्थलीय सत्यापन कराने हेतु शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों में नोडल अधिकारी के रूप में भेजा गया है, इसी क्रम में जनपद एटा में विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं की हकीकत जानने के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव आबकारी देवेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा जी ने आज जनपद एटा पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा भ्रमण कर योजनाओं का सत्यापन भी किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र उपस्थित रहे। इसी क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम मलावन स्थित जवाहर तापीय परियोजना का निरीक्षण किया तथा उसके उपरांत जल निगम शहरी द्वारा बनवाए गए सीवरेज प्लांट एसटीपी का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीवरेज प्लांट परियोजना संचालित पाई गई,जल निगम ग्रामीण द्वारा विकासखंड जैथरा के ग्राम अहरई विचनपुर में 2.08 करोड़ की लागत से बनवाई जा रही ग्रामीण पेयजल परियोजना का भी निरीक्षण किया।इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड सकीट के गौ आश्रय स्थल मलावन तथा विकास खण्ड जलेसर के वृहद गौ संरक्षण केंद्र जलेसर देहात का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने गो वंशों के लिए हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, छांव आदि की जानकारी ली एवं बीमार गो वंशों की नियमित देखभाल करने तथा गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आप लोग अपने गौ वंशों को निराश्रित न छोड़े, अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री गौ सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक निराश्रित गौवंश लोगों को दिए जाएं। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार,खंड विकास अधिकारी जलेसर, सीवीओ डॉ0अनिल कुमार , अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी एवं ग्रामीण, जिला आबकारी अधिकारी अनूप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।