कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुये विवेक बंसल जी*
मथुरा रोड स्थित कोल विधानसभा क्षेत्र के गाँव हसनपुर बुज़ुर्ग में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था जिसका आज समापन हुआ I मुख्य अतिथि के रूप में समापन कार्यक्रम में भाग लेने के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी कार्यक्रम स्थल पहुंचे वहां उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया टूर्नामेंट समाप्त होने के पश्चात् उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश से 51 सौ रूपये की नगद धनराशि दी I
इस टूर्नामेंट के आयोजान में ग्राम प्रधान श्योदान सिंह बघेल, अजय बघेल. हीरालाल, किशन बघेल, भूपेन्द्र, छोटेलाल आदि ने काफ़ी सक्रिय योगदान दिया I
इस अवसर पर विवेक बंसल जी के सहयोगियों में कैलाश बाल्मीकि, वाई.पी.सिंह तौमर, नीतेश कुमार, डा० धर्मेन्द्र लोधी, प्रदीप रावत, आनंद बघेल, सागर सिंह तौमर, उमेश अग्रवाल, पिंकू बघेल, आदि थे