
*अवैध गुटखा व पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़*
*भारी मात्रा में कच्चा मैटेरियल तथा गुटखों के रैपर बरामद*
*छापामार कार्यवाही में फैक्ट्री संचालक सहित दो लोग मौके से गिरफ्तार*
एटा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती में नकली गुटखा बनाने बाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मार कारवाही कारवाही करते हुये लाखों रुपए के गुटखा रेपर तथा भारी मात्रा ने कच्चा माल जैसे सुपारी कत्था बरामद किया है।
आपको बता दें कि मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर ने भारी पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही करते हुये मौके से कई ब्रांड का गुटखा बनाने का रैपर व सामान भारी मात्रा जप्त कर लिया है। बताया गया है कि फैक्ट्री संचालक प्रधान पद का होने वाला उम्मीदवार अमर लोधी है। सूत्रों की माने तो फैक्ट्री मालिक के तार बीजेपी पार्टी के नेताओं से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं।
नेताओ से सांठ गाठ के चलते आरोपी इस काले कारनामे को अंजाम दे रहा था। हालांकि फैक्ट्री संचालक अमर कुमार, पवन गुप्ता उक्त सामग्री किसी अन्य की बताकर कह रहा है कि पैसों के बदले में यह सामान लाया था
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही हैं।
*नकली गुटखा फैक्ट्री संचालक के पक्ष में नेतागिरी शुरू*
थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला भगीपुर में पकड़े गये लाखों रुपए के नकली गुटखे सहित गिरफ्तार अभियुक्तों के बचाने के पक्ष में जनपद के नेताओं के फोन आना शुरू हो गए हैं l
लोगों का कहना है कि पकड़ा गया युवक एटा सांसद व विधायक का करीबी है। खबर लिखे जाने तक थाने पर छुड़ाने वाले समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है