
शाहजहांपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए
जुआ के अड्डे से जुआरी किए गिरफ्तार
आज थाना सदर बाजार पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर का साफ सन्देश है कि अपराधी कोई भी हो अपराध कैसा भी है उसको बक्शा नहीं जाएगा दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि गदियाना मोहल्ला में काफी समय से जुआ का अड्डा चल रहा है पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जुआ के अड्डे पर छापा मारकर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से ताश के पत्ते और कुछ रकम बरामद हुई है जुआरियों के नाम रामगोपाल बालकराम विकास सक्सेना मोनू गुप्ता शब्बीर अमित फारुख अभिषेक लेकिन सवाल उठता है कि आखिर जुआ का अड्डा कैसे चल रहा था क्या चौकी प्रभारी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी ऐसा तो हो ही नहीं सकता आपको बताना चाहूंगा कि ऐसे जुआ सट्टा के अड्डे शहर के बीचोबीच अभी भी चल रहे हैं जो कई सालों से चल रहे हैं आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है आखिर क्यों रात हो या दिन जुआ अड्डा खूब फल फूल रहे हैं