
एटा,
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम जावड़ा निवासी पैरों से विकलांग विकास पुत्र अवनीश सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा से मुलाकात कर गुहार लगाई है कि उसकी भूमि पर दबंग जबरन ईंट रखकर नींव लगाकर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित विकास ने मीडिया को बताया कि वह अपना भरण पोषण खाटू श्याम मंदिर सीकर राजस्थान के मंदिर प्रांगण में फूल बेचकर करता है उसकी ननिहाल कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम मरगोजिया में है उसकी मां अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। मेरी मां के पिताजी मेरी मां के नाम वसीयत करके गए थे। अब गांव के ही दबंग किस्म के विजय सिंह व जय सिंह पुत्रगण बीरबल मेरी नानी की भूमि गाटा संख्या 2615 जो कि गांव के पास कीमती भूमि है पर ईंटे उतरवा कर जबरन गुंडागर्दी के बल पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रार्थी ने जब मना किया कि ईट हमारे खेत से हटा लो, तो विजय सिंह व जय सिंह ने कहा कि तू पहले ही विकलांग है यहां से चला जा अन्यथा तेरे दोनों हाथ भी तोड़ देंगे, ये हमारा गांव है।मैं उनकी धमकी के मारे चुपचाप चला आया मैंने एसएसपी साहब से गुहार लगाई है कि वह मुझ विकलांग को मदद करें, और पुलिस बल के माध्यम से उसके खेत पर दबंगों की रखी गई ईटों को हटवा दें। एसएसपी साहब ने पीड़ित को न्याय दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया है।