
फिजिकल टेस्ट में अनफिट करार अभ्यर्थियों को राहत, HC ने कहा- करें पुनः मेडिकल जांच
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP पुलिस भर्ती 2018 में फिजिकल टेस्ट के दौरान अनफिट घोषित किए गए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि ऐसे अभ्यर्थियों की दोबारा मेडिकल जांच कराई जाए और रिपोर्ट के आधार पर नियुक्ति पर विचार किया जाए।
राज्य सरकार का तर्क था कि 13 मार्च 2025 को अंतिम रिजल्ट जारी किया जा चुका है और नियुक्तियां भी शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में फेरबदल से अन्य उम्मीदवारों के अधिकार प्रभावित होंगे।
हालांकि, कोर्ट ने न्याय के हित में पुनः मूल्यांकन की जरूरत बताई है। इससे हजारों अभ्यर्थियों को न्याय की उम्मीद जगी है।