कासगंज का होगा चहुंमुखी विकास, 724 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण

कासगंज का होगा चहुंमुखी विकास, 724 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण ।
उ. प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कासगंज पहुंचे जहां उन्होंने 191.01 करोड़ की लागत से सोरों रोड़ पर अत्याधुनिक 25.68 हेक्टेयर में फैली पुलिस लाइन का फीता काट कर उद्घाटन किया पुलिस प्रमुख उ.प्र. प्रशान्त कुमार , एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ,डी आई जी अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी , जिलाधिकारी मेघा रुपम , पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा , जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा ने उनका स्वागत किया तथा पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड आफ आनर प्रदान किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए पुलिस का आधुनिकीकरण ज़रुरी है कासगंज पुलिस लाइन इसका उदहारण बनेगी । उन्होंने कहा कि पहले पुलिस माफियाओं से डरती थी अब पुलिस के सामने वे गिड़गिड़ाते है। उन्होंने कहा कि अब व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में कोई सैंध नहीं लगा सकता और किसी ने जुर्रत की तो उसे अगले चौराहे पर यमराज खड़े मिल जायेंगे, उन्होंने कहा कि सोरों शूकर क्षेत्र भगवान हरि विष्णु के तृतीय अवतार भगवान वाराह के रूप में जाना जाता है और उसका विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है अतः इसका विकास मथुरा ज्ञ, काशी और अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा जिससे कासगंज को न ई पहिचान मिलेगी सोरों का महत्व संभल की तरह ही है। उन्होंने विधानसभा सहावर के अन्तर्गत नगर पंचायत सहावर में बाई पास की घोषणा की जिसके न होने से वहां बीच कस्बे जाम लगा रहता है इस पर 35 करोड़ की लागत आने की संभावना है विधानसभा कासगंज क्षेत्र में नदर ई पुल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत 10 करोड़ की होगी। विधानसभा पटियाली के अंतर्गत दरियावगंज झील का सौंदर्य करण और जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत 40 करोड़ रुपए है , उन्होंने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय बनाया जायेगा जिससे बच्चे प्री प्रायमरी से 12 वीं तक की शिक्षा लेकर देश के विकास में सहायक होंगे।
आप्रेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा कि अब अगर एक भी जान गई तो घर में घुसकर मारेंगे , उन्होंने भारतीय सैना का शौर्य , पराक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि उनके साहस ने पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी उन्होंने कहा कि मोदी जी के दस साल के शासन काल में सैना का सुदृढ़ीकरण और सशक्तिकरण किया गया है जो कि अभी हाल में देखा गया है कि तीन ही दिन में पाकिस्तान घुटने के बल खड़ा हो गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks