
एटा…
2 मानसिक विछिप्त युवकों का संस्कार मानव सेवा समिति ने किया अंतिम संस्कार
मंगलवार को संस्कार मानव सेवा समिति ने 2 मानसिक विछिप्त युवकों का अंतिम संस्कार पूर्ण हिंदू रीति-रिवाज से मोक्ष धाम माल गोदाम रोड एटा पर कराया।
पहला शव कोतवाली कासगंज का था जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी और मानसिक रूप से विछिप्त था।
दूसरा शव कोतवाली पिलुआ का था जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी और यह भी मानसिक रूप से विछिप्त थी।
अंतिम संस्कार के समय समिति अध्यक्ष अमित चौहान सर्राफ कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ठेकेदार और पुलिस आरक्षी उपस्थित रहे।