
एटा, उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत दक्षता कौशल विकास/उद्यमिता विकास प्रशिक्षण व टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में घुंघरू घंटी एवं अन्य पीतल उत्पाद तथा चिकोरी उत्पाद में प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने हेतु जनपद एटा का लक्ष्य 350 उद्योग निदेशालय से प्राप्त हुआ है। उक्त योजनान्तर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराकर उन्नत किस्म के टूलकिट, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं मानदेय भी प्रशिक्षार्थियों को प्रदान किया जाता है।
उन्होंने जनपद के घुंघरू घंटी एवं अन्य पीतल उत्पाद एवं चिकोरी उत्पाद से जुडे हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों, ट्रेडर्स एवं चिकोरी किसानों, उद्यमियों, को सूचित किया है कि वे विभागीय साइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर ओ०डी०ओ०पी० प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत अपना आवेदन दिनांक 31 मई 2025 तक करके योजना का लाभ उठायें।