कासगंज में मुख्यमंत्री योगी ने 724 करोड़ की लागत से 60 परियोजनाओ का भी किया लोकार्पण

लखनऊ यू0पी0 ,,,,

यू0पी0 के कासगंज ज़िले से आज की बड़ी अपडेट ।
मुख्यमंत्री योगिआदित्यनाथ पहुंचे जनपद कासगंज
कासगंज में मुख्यमंत्री योगी ने 724 करोड़ की लागत से 60 परियोजनाओ का भी किया लोकार्पण
नवनिर्मित पुलिस लाइन का मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री योगी ने भरे पांडाल से जनता जनार्दन को संबोधित कर बोले। और कहा कि नया उत्तर प्रदेश

का नया कासगंज अब विकास सुरक्षा और आस्था का केंद्र बनेगा
साथ ही पाकिस्तान पर वोला बड़ा हमला
ओर कहा कि सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाया , हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर मारा ।
पाक को घर में घुसकर सबक सिखाया ।,अव सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता ।
ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया
10 साल में हमारी सेना और मजबूत हुई- नया भारत हमले नहीं सहता, जवाब देता है-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी ने अपनी सरकार की बिकास योजनाओं
का जिक्र किया ओर कासगंज में विकास की गंगा बहेगी
साथ ही श्री बारह भगवान की पर्यटन छेत्र सोरो सुकर छेत्र सोरों काभी शोद्रीयकरण के प्रस्ताव पर संभल की तर्ज पर मुहर लगाई है।
साथ ही जनपद की तहसील सहावर में आएदिन जाम झाम को निजात हेतु वाईपास रोड सहावर में अमांपुर कासगंज को मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री ने कासगंज जिले का पौराणिक इतहास से संबंधित म्यूजियम की भी दी मंजूरी
मुख्यमंत्री ने कासगंज जिले को कंपोस्ट विद्यालय के प्रस्ताव को भी दी मंजूरी इसके बाद तहसील स्तर ब्लॉक स्तर तक खोले जाएंगे कंपोस्ट बिद्यालय ।
इस मौके पर डीजीपी प्रशान्त कुमार सिंह एवम प्रमुख सचिव
कमिश्नर अलीगढ़ डी0एम0 मेधारूपम एस0पी0 अंकिता शर्मा डी आई जी अलीगढ़ आई जी आगरा
सिच्छा मंत्री संदीप सिंह जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा एवम विधायक गढ़ सहित तमाम प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks