
सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा एरिया में विशेष जुआ
आनलाइन माध्यम से खेलाने वाले 04 अभियुक्तों को सिगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार जुआ संचालक गिरफ्त से बाहर
उनके कब्जे से तीन एंड्रायड फोन व 5720/नगदी किया बरामद …. सभी अभियुक्त को मुचलके पर हुई रिहाई कोई नहीं गया जेल इससे ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले और खेलने वाले मैं नहीं है कोई डर लोगों में सिगरा क्षेत्र के सूत्र बताते हैं की ऐसा पुलिस कार्रवाई से क्या फायदा जो लोगों में और संचालक जुआ खिलाने वाले किसी बात का कोई डर ही नहीं है वह पर्दे के पीछे से बोलते भी है सिस्टम अपना है कोई बहुत दिक्कत नहीं है जिले के हजारों लोगों में खेलने की लत पड़ चुकी है और लोगों ने इसलिए खेल लिया हजार लगाएंगे 10000 आएगा लेकिन आज तक जीत नहीं पाए कभी जाता अधिक है जुआ संचालक करोड़पति बन गए और खेलने वाला भिखारी बन गया लेकिन इसमें नए-नए खिलाड़ियों की डेली एंट्री होती है हारने वाला कुछ दिन तक थक जाता है फिर से व्यवस्था करके वापसी करता है और अपने घर में परिवार में हारने के बाद मारपीट करता है अधिकांश गरीब और मजदूर ड्राइवर रिक्शा चालक बुनकर नशेड़ी कमजोर तब के के लोग खेलते हैं हारने के बाद कई बार लड़ाई झगड़े होते हैं लेकिन होता कुछ नहीं है कार्रवाई के नाम पर कोई भी मुकदमा नहीं लिखा जाता मारपीट का सुलह हो जाता है नहीं तो करवा दिया जाता है दबाव में आवश्यकता इस बात की है जो निर्णय सीपी साहब और डीसीपी साहब ने कार्रवाई के लिए लिया है वही निर्णय जिले के सभी पुलिस इंस्पेक्टर को लेना होगा जिस दिन ले लेंगे उसे दिन एक भी काउंटर कहीं नहीं लग पाएगा ऑनलाइन मोबाइल जुआ कोई नहीं खेल पाएगा….
वाराणसी — पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव वंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू के निर्देशन में तथा एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में गठित सिगरा की पुलिस टीम द्वारा जनपद में जुआ और सट्टेबाजी की हो रही घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सिगरा पुलिस ने सोमवार को लल्लापुरा मे आनलाइन जुए के अड्डे से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गये अभियुक्तों के नाम साहिल पुत्र आसिफ अली निवासी कोयला बाजार मच्छोदरी पुलिस चौकी के पीछे थाना आदमपुर, दूसरे का हासिम उर्फ पप्पू पुत्र निवासी माता कुण्ड लल्लापुरा, तीसरे का जुल्फेकार पुत्र जफर अब्बास निवासी नई पोखरी पिशाच मोचन कुण्ड लल्लापुरा तथा चौथे का मोहम्मद हशनैन अंसारी पुत्र स्वर्गीय बरकतुल्लाह निवासी लल्लापुरा थाना सिगरा बताया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन एंड्राइड मोबाइल और 5720/ नगदी बरामद किया। चारों अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्रा ने मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि किए गए पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग ऑनलाइन भाग्यलक्ष्मी एप्प के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। हम लोग एक से नौ तक का कोई भी नंबर चुनकर बताते हैं। यदि नंबर वेबसाइट के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है, और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं। यहां पर साहिल जुआ खेलवाते हैं तो हम लोग उनके पास आकर खेलते हैं। हम लोगों से गलती हो गई हम लोगों को क्षमा कर दिया जाए। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक प्रशांत शिवहरे, उप निरीक्षक श्याम मोहन गुप्ता, हे0 कां0 धीरेंद्र दीक्षित, कां0 शिवनारायण मौर्या आदि शामिल रहे। सूत्रों के हवाले से खबर कैंट थाना क्षेत्र में रोडवेज रोहनिया आदि क्षेत्रों में अभी पूरी तरह लगाम नहीं लगा है