फर्जी डिग्री मामले में मोनाड विश्वविद्यालय पर एसटीएफ का छापा

ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हापुड़ के पिलखुआ में फर्जी डिग्री मामले में मोनाड विश्वविद्यालय पर एसटीएफ का छापा महत्वपूर्ण दस्तावेज हार्ड डिक्स लैपटॉप कंप्यूटर को किया जप्त चेयरमैन सहित दस लोगों को किया गिरफ्तार..एक डिग्री को देखा तो फ्रॉड सी लगी एस टी एफ ने की कार्रवाई – मोनाड विश्वविद्यालय से भारी संख्या में फर्जी अंकपत्र, डिग्री आदि प्रपत्र बरामद,,विश्वविद्यालय का चेयरपर्सन मुख्य अभियुक्त विजेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल है एस टी एफ के अनुसार बाइक बोट घोटाले में भी हुड्डा मास्टरमाइंड रहा है,कार्यवाही जारी है !! एसटीएफ ने की बहुत बड़ी कार्रवाई मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़ का चेयरपर्सन मुख्य आरोपी विजेंद्र सिंह हुड्डा एसटीएफ की हिरासत में बाइक बोट घोटाले का मास्टरमाइंड रहा है आरोपी विजेंद्र सिंह हुड्डा एस टी एफ ने दस लोगों को हिरासत में लिया है एस टी एफ की टीम ने मोनाड विश्वविद्यालय हापुड़ में कार्रवाई कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में फर्जी अंकपत्र, डिग्री आदि प्रपत्र बरामद हुए एक प्रार्थना पत्र पर एसटीएफ़ लखनऊ की टीम ने शनिवार को की कार्रवाई इस मामले में एसटीएफ की टीम जांच कर रही थी एस टी एफ चीफ अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी वाडे की शुरुआत हरियाणा के संदीप सेहरावत से हुई उसके पास आठ फर्जी मार्कशीट मिली पूछताछ में उसने मोनाड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर फर्जी वाडे की बात कबूल की तब हमने टीम बनाकर यूनिवर्सिटी पर छापा मारा यहां पर हमने विजेंद्र सिंह हुड्डा मुकेश ठाकुर अनिल बत्रा नितिन कुमार सिंह गौरव शर्मा सनी कश्यप इमरान कुलदीप विपुल ताल्यां जो फर्जी मार्कशीट को बनाकर बेचने में साथ रहे हैं सभी को गिरफ्तार किया गया है यहां से हमने 1372 फर्जी मार्कशीट की डिग्री मिली 262 फर्जी प्रोवि जरल व माइग्रेशन प्रमाण पत्र भी बरामद हुए 14 मोबाइल फोन 7 लैपटॉप 26 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 6 लाख 54 हजार 800 रूपए नगद भी मिले हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोनाड यूनिवर्सिटी के बिजेंद्र सिंह हुड्डा फर्जी मार्कशीट बनाने के फीस लाखों रुपए में लेते थे जिसमें फर्जी मार्कशीट बनवाने वाले बिचोलिया दलालों का भी हिस्सा रहता था पिलखुवा पुलिस क्षेत्र अधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि मोनाड यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार हुए 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks