
एटा,ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान किदवई नगर एटा पर बॉश इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे तीन माह की अवधि के लाइफ स्किल ब्रिज कोर्स का सफलता पूर्वक समापन होने पर समस्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को किट वितरित की गई, संस्थान के अध्यक्ष अकरम खान ने बताया कि तीन माह की अवधि के इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य कौशल विकास में बढ़ोतरी के साथ कंप्यूटर , स्पीकिंग इंग्लिश , ऑफिल मैनेजमेंट की पूरी जानकारी निःशुल्क प्रदान की जाती है, इसके बाद सफल छात्र छात्राओं का निजी कंपनियों में रोजगार हेतु प्लेसमेंट भी करवाया जाता है, संस्थान द्वारा कई सालों से ये कोर्स चलाया जा रहा है, संस्थान द्वारा इसके अलावा कम्यूटर प्रशिक्षण, आई टी आई कोर्स, उर्दू अरबी कोर्स के अलावा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सफलता पूर्वक संचालित किए जा रहे हैं, आज के कार्यक्रम में खुशी नाज, फराज खान, जेबा कुरैशी, इरम, सेजल, हिना, मुस्कान, खुशबू राईन, शुमायला, बारीशां , इसरा परवीन, अमित, सहित तमाम लोग मौजूद थे