आयुष्मान कार्ड बनाकर इन ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत योजना के तहत संतृप्त किया गया है

जनपद एटा

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में जनपद एटा की 12 ग्राम पंचायतों में 70+ वर्षीय 540 नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाकर इन ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत योजना के तहत संतृप्त किया गया है

इन 12 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को माननीय आयुक्त महोदया अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

सीएमओ डॉ0 उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में ग्रामवार/वार्डवार कैंप लगवाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70+ वर्षीय नागरिको/पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाये जा रहे है।

उक्त कैंपो के माध्यम से अभी तक जनपद में 15602 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जा चुके है, उक्त के क्रम में ब्लॉक अलीगंज की ग्राम पंचायत नगला सावा, कुल्हापुर बुजुर्ग एवं अवागढ़ की ग्राम पंचायत बलेसरा, खेडानूह एवं जैथरा की दत्तौली, तरगवां एवं जलेसर की चिरगवां, सोना एवं निधौलीकलां की झिनवार, जोगामई एवं शीतलपुर की बागवाला, पहरई को शतप्रतिशत संतृप्त किया गया है।

इस योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा, जिसमें उन्हें प्रति परिवार 05 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा

70 वर्ष की आयु वर्ग के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना योजना के लाभों तक पहुँच प्राप्त होगी

इस योजना का लाभ पाने के लिए वरिष्ठ नागरिकजन स्वयं भी आयुष्मान भारत के एप से अपना कार्ड बना सकते हैं, इसके तहत गूगल प्ले स्टोर से PMJAY एप को मोबाइल में इंस्टॉल करके जरूरी जानकारी अपलोड करके अपना कार्ड बनाया जा सकता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks