भारत की सेना के सम्मान में किच्छा नगर निवासियों द्वारा धूम धाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा                                        

आपरेशन सिन्दूर के सफलता पर सनातन राष्ट्र भारत की सेना के सम्मान में किच्छा नगर निवासियों द्वारा धूम धाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा                                            उधम सिंह नगर
उत्तराखण्ड
आज किच्छा खेल मैदान से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सैनिकों को दिया गया सिंदूर नाम से दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए बहनों के सिंदूर उजड़े मां के लाल मां की गोदी से बिछड़े ऐसी घटना का बदला लेने के लिए सैनिकों को जो आदेश दिया उसे शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा का बड़े स्तर पर किच्छा में आज आयोजन किया गया जिसमें खेल मैदान से लेकर के बहुत बड़े तिरंगा यात्रा के रूप में बड़ी संख्याओं में युवाओं मातृशक्ति नगर वासियों व देश के सेवा में लगे सैनिकों के बीच सम्मिलित होने पर यह तिरंगा यात्रा खेल मैदान से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई महाराणा प्रताप चौक से पंडित दीनदयाल चौक से आवास विकास मोड तक पूरे शहरों में तिरंगे के भरमार के साथ सैनिक सम्मान शौर्य के नारे से पूरा किच्छा गंजेमान हो गया सभी के मन में जोश और जोश से भारत माता की जय नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी जिंदाबाद वंदे मातरम करते हुए अपने भाव को प्रकट करते हुए यात्रा वापसी खेल मैदान में होकर के वहां पर इसको अंतिम रूप दिया गया जिसमें उत्तराखंड आंदोलनकारी व भाजपा वरिष्ठ नेता सुभाष तनेजा राजीव सक्सेना अंशुल गंगवार किशोर राठौड़ अनुज राठौर एचपी अजय सागर गौतम कोहली मनीष यादव महेश संजय अर्जुन रोहित सक्सेना श्रीमती रेनू सक्सेना रजनी कोली और बहुत बड़ी मात्रा में सहभागिता इस तिरंगा शौर्य यात्रा में सब ने की
सतीश खुराना जी राजकुमार तनेजा अमन धारीवाल सुनील गुप्ता राकेश गुप्ता रमेश लाल नीरज नागपाल अशोक खुराना रोशन सिंघल अजय मित्तल सोमराज सहगल सुमित तनेजा अभी तनेजा राज सक्सेना कुलवंत सिंह निर्मल सिंह जसवंत सिंह राजेंद्र शक्कर सुधा पुष्पा शर्मा लता सिंह किशन मदन मदन मदन जी प्रदीप छाबड़ा जी

कृष्ण माधव मिश्रा
ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks