
स्वच्छ भारत मिशन अभियान को एटा नगर पालिका लगा रही पलीता
एटा में नगर पालिका परिषद की उदासीनता से डलाव घरों में बजबजाती गंदगी एवं उठती दुर्गंध से किदवई नगर बाशिंदों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया हैं। बार बार खबरें प्रकाशित होने के बाबजूद भी एटा नगर पालिका परिषद के कानों में नहीं रेंगती जूं। स्वच्छता अभियान के उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लाख दावों की हवा निकालती एटा नगर पालिका परिषद नज़र आ रही एटा नगर पालिका परिषद दोपहर 2:00 बजे तक नहीं उठ रहा है कूड़ा डलाव घरों से हीटवेब का ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाबजूद एटा नगर पालिका परिषद उदासीनता बरत रहा हैं। दबी जुबान लोगों का कहना हैं। नगर पालिका परिषद एटा की अध्यक्षा श्रीमती सुधा गुप्ता के पति पंकज गुप्ता एडवोकेट पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं शासन प्रशासन में अच्छी धमक रखने वाले सत्ताधारी दल के नेता होने के कारण कानूनी कार्यवाही का कोई भय नहीं प्रतीत होता दिखता हैं।
बढ़ती गर्मी के प्रकोप के दृष्टिगत देखा जाए तो गंदगी के लगे ढेर से हैजा डायरिया के भयंकर बीमारियों के फैलने से किदवई नगर बाशिंदों में घट सकती बड़ी अनहोनी*