
पत्रकार के साथ बदसलूकी, जेई पर कार्रवाई की मांग
संभल: थाना धनारी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र धनारी पर बिल जमा कराने गए पत्रकार और पत्रकार प्रेस ऑफ इंडिया संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार दिनेश गिरी के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर जेई जयवीर सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
दिनेश गिरी ने बताया कि उनके नाम पर दो विद्युत कनेक्शन हैं। जब वह एक बिल जमा करने के बाद दूसरे बिल की जानकारी लेने गए, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने सम्मानपूर्वक मीटर की वीडियो लाने को कहा। लेकिन, विद्युत उपकेंद्र पर तैनात जेई जयवीर सिंह ने उनसे बिल की राशि पूछी और यह जानने पर कि बिल ₹3000 है, कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की।
पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने अपनी पहचान पत्रकार और पत्रकार प्रेस ऑफ इंडिया संगठन का राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार के रूप में बताई, तो जेई जयवीर सिंह ने उनसे प्रेस आई कार्ड मांगा और उसका अनैतिक तरीके से फोटो खींचा। आरोप है कि जेई ने स्टाफ के सामने अपमानजनक बातें करते हुए उन्हें लज्जित किया।
इस घटना से नाराज दिनेश गिरी ने आज एसडीओ से मिलकर जेई जयवीर सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जेई जयवीर सिंह पर पहले भी रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।