
पूर्वांचल का शेर ब्राह्मण की शान बाबा हरिशंकर तिवारी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में शत-शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि
परम श्रद्धेय पूर्व मंत्री स्वर्गीय पं. हरिशंकर तिवारी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर बड़हलगंज, गोरखपुर में आयोजित विराट श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया
यह श्रद्धांजलि सभा न केवल उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और जनसेवा को स्मरण करने का अवसर था, बल्कि एक जनज्वार भी बना, जहाँ हजारों की संख्या में उमड़े शुभचिंतकों ने यह संकल्प लिया कि जिन ताकतों ने स्व. पं. हरिशंकर तिवारी जी के गौरवशाली परिवार को झूठे और षड्यंत्रात्मक मुकदमों में फँसाकर तिवारी परिवार को अपमानित करने का दुस्साहस किया है, उन्हें सत्ता से हटाने का संकल्प लिया
श्रद्धेय पं. हरिशंकर तिवारी जी का जीवन सदैव जनकल्याण, सामाजिक न्याय और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए समर्पित रहा। उनका त्याग, संघर्ष और नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा
शत-शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि