
*हापुड़ में सावधान हो जाएं कहीं आपके घर तो रसोई गैस काम नहीं आ रही आपके साथ तो नहीं हो रहा विश्वास घात। रसोई गैस के सप्लायरों की करतूत हापुड़ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक रसोई गैस को सप्लाई करने वाले सप्लायरों का मकड़ जाल, आपके घर पहुंचने वाला रसोई गैस का एलपीजी सिलेंडर सील लगा हुआ तो विश्वास दिखाने के लिए जरूर मिलेगा लेकिन उसके अंदर 2 किलो तक गैस कम हो सकती है, इसलिए सावधान हो जाएं। खबर सूत्रों के हवाले से है गैस एजेंसी से एलपीजी सिलेंडरों को खाड़ियों से सप्लाई करने वाले सप्लायर रास्ते में गाड़ियों को रोककर बड़े ही चालाकी से सिलेंडर पर लगी सील को इतनी सफाई से हटाकर 2 किलो तक गैस निकाल लेते हैं जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इसका अंदाजा तो आपको तभी होगा जब आपके घर पर सिलेंडर पहुंचेगा और आप उसको कांटे पर रखकर चेक करेंगे अन्यथा आपके साथ विश्वास खातों रहा है। यह मामला आज का नहीं है अब से पहले भी हापुड़ में एलपीजी गैस सिलेंडरों से गैस चोरी करने वाले लोगों का भंडाफोड़ हुआ था जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस सप्लायर सहित कई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था अब यह धंधा फिर से पनपने लगा है इसका खुलासा तब हुआ जब सिलेंडर सप्लायर एक व्यक्ति के घर सील लगा हुआ सिलेंडर लेकर पहुंचा, जब मकान मालिक ने गैस सिलेंडर कांटे पर तोल कर देखा तो विश्वास से पर्दा उठ गया 2 किलो के करीब गैस गायब मिली अफसोस की बात तो यह है सिलेंडर की सील बिल्कुल वैसे ही लगी थी जैसे सिलेंडर कंपनी से आया है। ऐसे लोगों पर कारवाई कब हापुड़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैला है ऐसे लोगों का जला इनसे हो जाएं सावधान खबर सूत्रों के हवाले से है।।
आपका अपना
पंडित मुरली धर शर्मा पत्रकार
प्रदेश उपाध्यक्ष वॉइस ऑफ मीडिया
मोबाइल 9 5 5 7 9 9 9 5 5 4