एटा ब्रेकिंग

एटा मे एक बार फिर दिखा तेज रफ़्तार का कहर,
तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक सहित गोवंश की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश,
पैदल गौवंश को लेकर जा रहे निधौली खुर्द निवासी बीरपाल उर्फ बादाम को मारी अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार में टक्कर दोनों की हुई मौके पर मौत,
दुर्घटना की खबर से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, ग्रामीणों ने लगाया शिकोहाबाद रोड पर जाम,
ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ़्तार कार पहले विद्युत पोल से टकराई फिर लेली युवक सहित गौवंश की जान,
सूचना पर पहुंची रिज़ोर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम गृह, जांच पड़ताल में जुटी,
रिज़ोर थाना क्षेत्र के निधौली खुर्द का पूरा मामला।
रिपोर्ट-: रियाज अब्बास