
चोपन। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में आज बहुप्रतीक्षित सड़क और नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने नारियल फोड़कर इस कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड का संतुलित और समुचित विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़क और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता से न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि वार्ड की सुंदरता भी बेहतर होगा।आगे कहा कि यह निर्माण कार्य तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाएगा, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर स्थानीय लोगों में उत्साह और संतोष देखने को मिला। वार्डवासियों ने निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जताई और नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार प्रकट किया। उन्होंने आशा जताई कि इसी प्रकार अन्य जरूरी विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी को विश्वास दिलाया कि नगर पंचायत की ओर से पारदर्शिता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास कार्य जारी रहेंगे। इस मौके पर जीतू सिंह, अशोक सिंघल, रंजीत सिंह, मनोज चौबे, सभासद सुशील साहनी, लिपिक अंकित पांडेय, रामनरेश चौधरी, अभिषेक दुबे, विकास चौबे, राधारमण पांडेय, मंसूर आलम, जितेंद्र पासवान, रिजवान अहमद, धनंजय श्रीवास्तव, रोहित तिवारी, दीपू साहनी, सुल्तान कुरैशी, निशांत सिंघल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।