
चोपन/सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला बाजार में धार्मिक उन्माद फैलाने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डाला बाजार निवासी गुलाम गौस पुत्र मोहम्मद इसराइल ने थाने में लिखित तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि चूड़ी गली डाला निवासी महेश सोनी पुत्र संगम लाल सोनी ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई गई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी संख्या 156/2025 दर्ज कर महेश सोनी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 302 353(2) और 299 के तहत मामला पंजीकृत किया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने जानकारी दी कि आरोपी को विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है।आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट और अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।