
कल सेना द्वारा दी गई प्रेस CONFERENCE ने साफ कर दिया कि भारतीय सेना के पास पाकिस्तान के एक एक घर का डाटा मौजूद है
सेना यह भी जानती है कि पाकिस्तान के किस घर के किस ROOM में आतंकियों का अड्डा है.
इस वीडियो से यह साफ हो चूका है कि सेना कुछ भी.. मतलब कुछ भी करने में सक्षम है…
सेना ने यह भी साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ अगर युद्ध लड़ा गया तो उसके लिए महज सात दिनों का खेल है…
लेकिन हम सहित देश के लिए यह बड़ी अजीब घटना लगती है कि इतना सब कुछ पता होने के बाद भी पहलगाम की घटना को सेना या अजित डोभाल क्यों नहीं भाप पाए..थे!!
खैर हम भी युद्ध के पक्ष में नहीं है क्योंकि युद्ध कई समाधानो के लिए हो सकता है लेकिन धरती के जीव जगत के लिए नासूर ही साबित हुआ है.. निर्जीव लोगो को मौत के मुँह में समाते देखा है..
युक्रेन हो या गाजा…. ऐसे ही कई धरती के युद्ध ने मानव जगत के लिए मुसीबत ख़डी की है जिससे कुछ भी किसी देश या सीमाओं ने कुछ नहीं पाया है…
कुरान हो या गीता.. या बाइबल!!
…. विचार और विश्वास रखो लेकिन युद्ध नहीं…PS….!! युद्ध मुँह से रोटी का निवाला छीन लेता है और बच्चों के मुँह से माँ का दूध..ps..!!