ऑयलसीड्स फसलों के क्लस्टर बनाने के लिए गाइडलाइन अनुसार कार्य करेंगे

एटा, उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया है कि जनपद के किसानों के हित लाभ के लिए एवं जिले में तिलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स) योजना के कम में एक FPO / सहकारी समिति या सार्वजनिक / निजी निगमों में से एक वैल्यू चैन पार्टनर का चयन किया जाना है, जो जिले में ऑयलसीड्स फसलों के क्लस्टर बनाने के लिए गाइडलाइन अनुसार कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन पात्रता- FPO / सहकारी समिति के पास 03 साल का अनुभव, 200 किसान रजिस्टर्ड हो. 03 साल का टर्न ओवर 09 लाख से अधिक होना चाहिए। सार्वजनिक या निजी निगम का न्यूनतम कारोबार 10 करोड़ रुपये, पिछले 03 वर्षों में कोई कर चूक नहीं, कम से कम पिछले 05 वर्षों से बीज, उर्वरक और खाद्य तेल उत्पादक के रूप में कार्य करना।10000 स्कीम के तहत बने FPOs को तथा NAFED, NSC-OS रजिस्टर्ड FPOs को वरीयता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो संस्था उक्त पात्रता को पूर्ण करते हों, वह दिनांकः 13 मई 2025 तक कार्यालय-उप कृषि निदेशक, एटा में बृजेश कुमार, वरि० प्राविधिक सहायक के पास अपने पात्रता डॉक्यूमेंट जमा कर दें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks