
इटावा की प्रिया तिवारी की जिंदगी नरक बनाने वाले रिजवान के बारे में जानते हुए भी SHO मंसूर ने नहीं लिया एक्शन, अब फंसे
इटावा-:इटावा की प्रिया तिवारी मौत मामले में आरोपी रिजवान गिरफ्तार हो चुका है. अब इस केस में नया अपडेट सामने आया है. बता दें कि थानाध्यक्ष मंसूर अहमद के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है. कानपुर आईजी जोन जोगेंद्र सिंह की जांच में थानाध्यक्ष मंसूर अहमद को दोषी पाया गया है और तत्काल प्रभाव से उनको सस्पेंड कर दिया गया है. इसी के साथ अब इटावा पुलिस आरोपी रिजवान के खिलाफ हत्या की कार्रवाई करते हुए उसके भाई और पिता के खिलाफ भी गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने जा रही है.
थानाध्यक्ष मंसूर अहमद के खिलाफ क्यों हुई कार्रवाई?
बता दें कि 19 साल की प्रिया तिवारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी. आरोप था कि पड़ोस में रहने वाला रिजवान उसे काफी परेशान करता था. उसपर निकाह का दबाव बना रहा था. मोबाइल पर भद्दे-भद्दे मैसेज करता था.महामृत्युंजय दर्शन दैनिक इटवा के लिए वरिष्ठ पत्रकार आशीष तिवारी की Excuseiv रिपोर्ट