प्रतापगढ़-

सपा नेता गुलशन यादव का मकान कुर्क, गुलशन यादव का करीब 1 करोड़ का मकान कुर्क
पुलिस प्रशासन ने घर कुर्क करते हुए लगाया बोर्ड, गुलशन की पत्नी सीमा यादव के नाम पर था मकान
जिला मजिस्ट्रेट ने संपत्ति जब्त करने के दिए थे आदेश, 7 करोड़ 15 हजार की चल अचल संपत्ति जब्त करने के आदेश
हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी जैसे 53 मुकदमे है दर्ज, गैंगस्टर एक्ट के तहत सपा नेता पर हुई कार्रवाई, कुंडा कोतवाली के कबाड़िया गंज का मामला।