
कथा के आयोजन से भक्तों में अच्छे संस्कार, सुविचार का संचार होता है,जिससे अच्छे सामाजिक वातावरण का निर्माण होता है :-विनय कुमार सिंह
इस्कॉन के कथा वाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,सभी भक्तजन आए और कथा का आनंद ले :- अजय बगड़िया
केवल कथा के श्रवण मात्र से सारे दुखों का नाश होता है और मन को संपूर्ण शांति मिलती है:- संगीता बगड़िया
गिरिडीह:- सिहोडीह के चौधरी मोहल्ला स्तुति बैंक्वेट हॉल में दिल्ली इस्कॉन के कथा वाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया।साईं वीडियो के नन्द किशोर द्वारा बड़ा डिसप्ले वॉल एल ई डी लगाया गया जिसपर कई भक्तजन श्री मद भागवत के भक्ति रस का लुफ्त उठा रहे हैं।संध्या में कथा वाचक मुकुंद दास ने अपने प्रवचन में श्रीमद भागवत कथा में श्री कृष्ण के भक्तिरस की कथा के संबंध में कहा कि श्री कृष्ण के कई रासलीला का वर्णन किया। और कहा कि राधा रानी भागवत के भक्ति के नशे में मग्न रहती हैं।आज श्री मद भागवत कथा आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता विनय कुमार सिंह पहुंचे और कथा को भक्ति भाव से सुने और भक्ति रस में डूबे।।श्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि मन को संपूर्ण शांति मिलती है।इस तरह के भक्ति से भरपूर कथा का आयोजन होते रहे कथा के आयोजन से भक्तों में अच्छे संस्कार, सुविचार का संचार होता है,जिससे अच्छे सामाजिक वातावरण का निर्माण होता है. संयोजक अजय बगड़िया ने कहा कि इस्कॉन के कथा वाचक प्रशांत मुकुंद प्रभु द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है,सभी भक्तजन आए और कथा का आनंद ले।संगीता बगड़िया ने कहा कि केवल कथा के श्रवण मात्र से सारे दुखों का नाश होता है ।भक्त जन कथा का श्रवण करें तथा भक्ति भाव से भजन कीर्तन भरपूर लुफ्त उठाए।संगीता बगड़िया,सोनल बगड़िया,वरुण कुमार मिश्रा ,अनिल तिवारी,अनिल प्रसाद कुशवाहा,चुनुकांत,आलोक कुमार मिश्रा ,शशि पाठक,,पंकज गुच्छइत,अमित कुमार,वंदना चौरसिया,सोनी कुमारी सहित कई भक्तजन श्री मद भागवत कथा के भक्तिरस का आनंद लिया।