
गंजडुंडवारा (कासगंज), नई शिक्षा नीति के अनुरूप वैदिक संस्कारों और अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रम को समाहित करते हुए, “बाबू विजितेन्द्र कुमार वर्ल्ड स्कूल” का शुभारंभ आज एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन हरनारायण इंटर कॉलेज परिसर में किया गया, जहां शिक्षा, समाजसेवा और संस्कृति से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक माननीय श्री कुलदीप जी रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की जड़ों से जोड़ते हुए वैश्विक स्तर की शिक्षा देना समय की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्दघाटन कार्यक्रम में उपस्थित रा.स्व.सेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह डा.संजीव पांडेय जी ने भी अपने उदबोधन में विद्या तथा शिक्षा के बीच के अंतर को स्पष्ट किया उन्होंने कहा कि बाबू विजितेन्द्र कुमार वर्ल्ड स्कूल गंजडुंडवारा में अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करने की
दिशा में एक सराहनीय पहल है।”
विद्यालय के प्रबंधक डा. राहुल गुप्त (एडवोकेट) ने अपने संबोधन में विद्यालय की विशेषताओं, भविष्य की योजनाओं और मिशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, वैदिक ज्ञान और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत वातावरण प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हरनारायण इंटर कॉलेज श्री धर्मेद्र कुमार, डा.शेखर शर्मा,प्राचार्य गंजडुंडवारा कालेज,समिति के उपमंत्री श्री मानवेन्द्र गुप्ता एड .,श्री अंकित भूषण (डालर ),श्री सुधाकर गुप्ता ,श्री दिलीप गुप्ता ,श्री प्रफुल्ल जैन ,श्री स्कंद गुप्ता ,श्री अरविन्द कुमार ,श्री सुमित आदि प्रमुख गणमाग्य नागरिक उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री जोगेश गुप्ता द्वारा की गई कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश भदौरिया द्वारा किया गया ।