
एटा, माननीय नेता विपक्ष लोकसभा श्री राहुल गांधी जी विगत कई वर्षों से देश में जातिगत जनगणना कराए जाने हेतु केंद्र सरकार से अनवरत मांग करते आ रहे है माननीय राहुल गांधी जी के लंबे प्रयासों का ही प्रतिफल है कि केंद्र की भाजपा सरकार को जातिगत जनगणना कराई जाने के लिए बाध्य होना पड़ा जिसकी घोषणा केंद्र सरकार द्वारा दिनांक 30.4.2025 को कर दी गई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार धन्यवाद पदयात्रा
शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय धान मिल वाली गली से प्रारंभ की गई और समापन कलेक्ट एटा पर किया गया
पदयात्रा के दौरान एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहासामाजिक न्याय की लड़ाई में जातिगत जनगणना एक बेहद जरूरी कदम है ये वो दरवाजा है, जिसके जरिए देश में न्याय के नए रास्ते खुलेंगे, देश की 90% आबादी को उनकी भागीदारी दी जाएगी बहुजनों के अधिकारों की इस लड़ाई को पुरजोर तरीके से लड़ने और हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए तैयार रहना है
पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा जाति जनगणना अब जन आंदोलन बन चुकी है राहुल गांधी जी की आवाज ने सरकार को मजबूर किया गिनती के बिना हिस्सेदारी नहीं और कांग्रेस हर बार को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है
पदयात्रा में विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष,ठाकुर अनिल सोलंकी पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,सुनील गौतम एडवोकेट,संजीव गुप्ता,ओमप्रकाश सिंह तोमर,नेमा दिवाकर,गुन्जन जैन,डाक्टर सुरेंद्र सवेरे सविता,योगगुरु योगेश्वर सिद्धार्थ शिव,अभिषेक मिश्रा,आमिर अली,पुष्पेंद्र बघेल,पंकज गौतम, वेद प्रकाश माथुर अनवर अली, चंदन पाराशर प्रमोद कुमार बंटी प्रियांशु पाराशर हीरा पाराशर
आदि लोग उपस्थित थे